वाराणसी से लापता छात्र का बिहार में मिला शव

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 09:20 PM (IST)
वाराणसी से लापता छात्र का बिहार में मिला शव

करीमुद्दीपुर (गाजीपुर) : वाराणसी से लापता छात्र अरविंद यादव (20) का गुरुवार की सुबह सासाराम (बिहार) स्टेशन से तीन किमी दूर पोखरे में शव मिला। जेब में मिले पहचान पत्र से शिनाख्त होने के बाद बिहार पुलिस ने घरवालों को दोपहर बाद इसकी सूचना दी। रोते-बिलखते परिवार के सदस्य मौके के लिए रवाना हो गए।

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के तहुली निवासी उमाशंकर यादव का पुत्र अरविंद इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई करता था। बीते 22 अगस्त को वह वाराणसी में अपने मौसी के घर आया था। अगले दिन वहां से निकला तो वापस नहीं आया। परिवार के लोग खोजबीन में निकले तो वाराणसी में कुछ लोगों ने उन्हें वाहन सवारों द्वारा अरविंद को उठाए जाने की जानकारी दी। इसी आधार पर वाराणसी में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।

गुरुवार की सुबह पोखरे में शव उतराया मिला। शव से दुर्गध आने की वजह से लोग पास नहीं जाना चाहते थे। हिम्मत करके पुलिस कर्मियों ने उसके पाकेट की तलाशी ली तो पहचान पत्र मिला।

गांव में पसरा सन्नाट

अरविंद के शव मिलने के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। अरविंद के घर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई परिवार वालों को ढांढ़स बंधा रहा था।

chat bot
आपका साथी