गहमर में जुलूस निकाल जताया गुस्सा

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 08:29 PM (IST)
गहमर में जुलूस निकाल जताया गुस्सा

गहमर (गाजीपुर) : स्थानीय गांव को दो भागों बांटने की साजिश के विरोध में गहमर बचाओ मोर्चा के सदस्यों ने शनिवार को जुलूस निकाला। नारेबाजी कर गुस्सा जताया गया।

जुलूस स्थानीय बस स्टैंड से शुरू हुआ। 'आधी रोटी खाएंगे, गहमर को बचाएंगे', 'अस्मिता पर न घाव चाहिए, एशिया का सबसे बड़ा गांव चाहिए' नारे लगाते चल रहे थे। जुलूस पूरे गांव में भ्रमण किया। वक्ताओं ने कहा कि सेवराई को तहसील बनाने के लिए इस गांव को बांटने की साजिश हो रही है। ऐसा कतई नहीं होने दिया जाएगा। 24 अगस्त को हनुमान चबूतरा पर इकट्ठा होकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का एलान किया गया। जुलूस में बाल्मीकि सिंह, बलवंत सिंह, मोहित बिंद, मिथिलेश गहमरी, अखंड गहमरी, चंदन सिंह, नारद उपाध्याय, उपेंद्र, सुमित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी