बच्चों संग सड़क पर उतरे शिक्षक

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 08:09 PM (IST)
बच्चों संग सड़क पर उतरे शिक्षक

सुहवल (गाजीपुर) : भगीरथपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के रास्ते पर आवागमन बाधित किए जाने से क्षुब्ध शिक्षकों ने मंगलवार को बच्चों के साथ एनएच पर जाम लगा दिया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। अतिक्रमण हटने के बाद रास्ता खुलने पर मामला शांत हुआ। आधा घंटा बाद रास्ता जाम समाप्त हुआ।

सुबह जब बच्चे स्कूल आए तो रास्ता बंद था। इसके विरोध में शिक्षक व बच्चे सड़क पर उतर आए। थाना प्रभारी प्रवीण यादव के समझाने पर शिक्षक नहीं माने। शिक्षकों ने बताया कि सुबह सात बजे से ही हम लोग सड़क के किनारे खड़े होकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे। एसओ ने एसडीएम व सीओ को इसकी जानकारी दी। एसडीएम विद्याशंकर सिंह व सीओ वेद प्रकाश सिंह ने राजस्व कर्मियों की मदद से रास्ता की मापी कराई।

सोनू तिवारी द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवा दिया गया। दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई। वहीं बीएसए संजीव कुमार सिंह व ग्राम प्रधान को रास्ता पर खड़ंजा लगवाने का निर्देश दिया। रास्ता जाम करने वालों में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह, सहायक अध्यापक अनीता यादव, शिक्षामित्र मंजूलता, वीरेंद्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी