रोड पर खड़ा किए आटो रिक्शा तो उठा ले जाएगा क्रेन

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 06:26 PM (IST)
रोड पर खड़ा किए आटो रिक्शा तो उठा ले जाएगा क्रेन

गाजीपुर: सड़क की पटरियों पर बेतरतीब आटो रिक्शा खड़ा करने वाले चालकों की अब खैर नहीं। अगर ऐसा करते पकड़े गए तो उनका आटो यातायात पुलिस आटो लिफ्टर क्रेन से उठाकर कोतवाली ले जाएगी। इसके बाद सीज या चालान किया जाएगा।

टैंपो चालकों की मनमानी से नगर में रोजाना जाम लगता है। सड़क की पटरियों पर चालक मनमाने ढंग से टैंपो खड़ा करते हैं। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग ने यातायात पुलिस को आटो लिफ्टर क्रेन उपलब्ध कराया है। यातायात पुलिस ने बुधवार से नगर में अभियान शुरू किया। दोपहर एक बजे यातायात पुलिस लंका तिराहे के पास पहुंची। वहां सड़क किनारे खड़े टैंपो को क्रेन से उठवा लिया। यह देख चालकों में हड़कंप मच गया। चालक टैंपो लेकर इधर-उधर भागने लगे। यातायात प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि एक टैंपो को कोतवाली भेजा गया। चालान के बाद छोड़ दिया गया। बताया कि अभियान लगातार चलेगा।

chat bot
आपका साथी