जनहित मुद्दों पर प्रदेश सरकार विफल

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 06:34 PM (IST)
जनहित मुद्दों पर प्रदेश सरकार विफल

गाजीपुर : टीबी रोड को गढ्डामुक्त कराने की मांग को लेकर बारा से निकली भाजपा की पदयात्रा शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क पहुंच कर जनसभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान मुरादाबाद के कांठ में पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर जमकर आक्रोश जताया। अंत में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के मुद्दे पर असफल हो गई है। जनता सड़क, पानी एवं बिजली के अभाव में त्राहिमाम कर रही है तो दूसरी ओर अखिलेश सरकार जातीय विशेष के तुष्टिकरण में लिप्त है जो पूरी तरह से निंदनीय है। भाजपा जनसमस्याओं के मुद्दे पर खुलकर जनता के लिए संघर्ष करेगी। संघर्ष के द्वारा ही जनता की समस्याओं का समाधान करेगी। साथ ही पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि नाहक पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद करें। इसके लिए भाजपा आर-पार की लड़ाई को तैयार है। समय रहते प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन चेत जाए अन्यथा किसी भी घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान वक्ताओं ने मुरादाबाद के काठ में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे में फंसाकर उत्पीड़न करने पर आक्रोश जताया। बारा से चली इस पदयात्रा का गहमर, भदौरा, करहियां, रेवतीपुर, नवली, उतरौली, सुहवल सहित कई गांवों में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संबोधित करने वालों में डा.राकेश त्रिवेदी, एमएलसी केदार नाथ सिंह, पूर्व एमएलसी बाबू लाल बलवंत, नगरपालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल, रामहित राम, रामतेज पांडेय, ब्रजेंद्र राय, सिंहासन सिंह, विजय शंकर राय, उदय प्रताप सिंह, शारदा चौान आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार राय एवं संचालन गजराज सिंह ने की। पदयात्रा का संचालन सुनील सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी