अगस्त से एमडीएम बंद करने की चेतावनी

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 09:04 PM (IST)
अगस्त से एमडीएम बंद करने की चेतावनी

गाजीपुर : खाद्यान्न एवं कनवर्जन मनी न मिलने से ग्राम प्रधानों ने अगस्त से एमडीएम बंद करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में ग्राम प्रधान संगठन बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह से मिला। उन्हें पत्रक सौंप अविलंब खाद्यान्न एवं कनवर्जन मनी उपलब्ध कराने की मांग की गई।

प्रधानों ने कहा कि विभाग से फरवरी में ही तीन महीने अप्रैल, मई एवं जुलाई का राशन भेजा गया। किसी तरह इस दौरान बच्चों को भोजन दिया जा रहा है। अगर शीघ्र ही विभाग से राशन नहीं मिला तो अगस्त से एमडीएम बंद करना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी विभाग एवं प्रशासन की होगी। प्रधानों ने कहा कि एमडीएम राशन में अनियमितता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष शमीम सिद्धीकी, गुल्लू यादव, शिवदरस यादव, सुनील यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी