रोडवेज में ओपेन एंड कार्ड योजना पर अमल शुरू

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 08:14 PM (IST)
रोडवेज में ओपेन एंड कार्ड योजना पर अमल शुरू

गाजीपुर : रोडवेज में ओपेन एंड कार्ड बनवाने के लिए आवेदन विक्रय खिड़की पर उपलब्ध है। आवेदक फार्म के साथ 50 रुपये जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। आवेदन के एक माह बाद ओपेन एंड कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड का इस्तेमाल रोडवेज यात्रा के साथ खरीदारी में भी कर सकते हैं। कार्डधारक यात्री को किराये में बीस फीसद की बचत होगी।

इस कार्ड के आवेदन के लिए चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आईडी प्रूफ जमा करना होगा। इस कार्ड की वैधता पांच वर्ष के लिए होगी। कार्ड में रकम खत्म होने पर दोबारा डिपो स्थित सेल्स काउंटर से रि-चार्ज कराया जा सकता है। इसमें पांच सौ से लेकर पांच हजार रुपये तक की रकम भराई जा सकती है। पांच सौ रुपये से कम कीमत पर कार्ड रि-चार्ज नहीं होगा। यात्रा के दौरान कंडक्टर के पास मौजूद टिकट रीडर पर कार्ड लगाना होगा। इसके बाद यात्री को टिकट मिल जाएगा। सफर के दौरान इस कार्ड के जरिए शापिंग माल से खरीदारी भी की जा सकेगी। खरीदारी के बाद भुगतान के लिए स्वैप मशीन पर कार्ड को लगाना होगा। इस प्रक्रिया से भुगतान रकम कार्ड से कट जाएगी। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बालेंदु तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह योजना चालू की गई है। यात्री सेल्स काउंटर से नि:शुल्क आवेदन ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी