आप के जन तहसील दिवस में आई 53 शिकायतें

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 08:35 PM (IST)
आप के जन तहसील दिवस में आई 53 शिकायतें

सैदपुर (गाजीपुर) : एनएच-29 पर स्थानीय विद्युत उपकेंद्र व नगर से भितरी जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क की जर्जर हालत में सुधार के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी की ओर से जन तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने समस्याओं से जुड़ी 53 शिकायतें दी। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

जनाधिकारी बने ब्रजभूषण दुबे से शिकायतकर्ताओं ने कहा कि सिधौना से मटेहूं तक राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के गड्ढे हर वर्ष दर्जनों लोगों की जानें लेते हैं। कई जगह यह मार्ग तालाब का रूप ले चुका है। सरकारी तहसील दिवस कागजी खानापूर्ति बनकर रह गया है। जनाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि वह प्राप्त शिकायतों को मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार को भेजेंगे ताकि समस्या का निराकरण हो सके।

बहुत से लोगों ने शिकायत की है कि विधायक सुभाष पासी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्हें उनके पद से हटाना चाहिए। नागरिक अरसे से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस क्रम में नागरिकों ने भितरी जाने वाले मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। इसमें अवनीश चौबे, कन्हैया सिंह, आशुतोष पांडेय, सोनू मिश्र, आशीष जायसवाल, लकी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी