114 अवैध ई-टिकट संग एक का चालान

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी उदयराज औडिहार के निरीक्षक नरेश कुमार मीणा एवं वाराणसी के सीआईबी टीम के उपनिरीक्षिक अरविद कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शुक्रवार की शाम अवैध ई-टिकट का कारोबार करने वाले बारा निवासी मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 01:19 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:03 AM (IST)
114 अवैध ई-टिकट संग एक का चालान
114 अवैध ई-टिकट संग एक का चालान

जासं, गाजीपुर : सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी उदयराज, औडिहार के निरीक्षक नरेश कुमार मीणा एवं वाराणसी के सीआईबी टीम के उपनिरीक्षिक अरविद कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शुक्रवार की शाम अवैध ई-टिकट का कारोबार करने वाले बारा निवासी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। उसके पास से 141928 रुपये की कीमत के 114 अवैध ई-टिकट सहित एक लैपटॉप, प्रिटर, डेक्सटॉप, दो मोबाइल संबंधित केबिल, पांच बैंक पास बुक तथा नगद 5300 रुपये बरामद किया है। साथ ही उसके पास से 44 फर्जी आइडी पाई गई है।

सिटी स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि उनको सूचना मिली कि इमरान बारा स्थित अपने जनसेवा केंद्र से अवैध ई-टिकट का कारोबार कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही औड़िहार के निरीक्षक एवं सीआईबी (क्राइम इंटलीजेंस ब्यूरो) के उपनिरीक्षक के साथ मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर तमाम वस्तुओं को जब्त कर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह दो वर्ष से प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग कर टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा है। टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, संजय राय, नागेंद्र, विकास पांडेय, विनय कुमार राय, फेकन यादव, रामबहादुर आदि थे।

chat bot
आपका साथी