रोजगार मेले में 1132 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर जिला सेवा योजन कार्यालय द्वारा आइटीआइ कालेज के मैदान में रविवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 09:51 PM (IST)
रोजगार मेले में 1132 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
रोजगार मेले में 1132 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जासं, गाजीपुर : जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आइटीआइ कालेज के मैदान में रविवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान कुल 5663 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 1132 का चयन किया गया। एमएलसी विशाल सिंह व नपा चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने 30 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। रोजगार पाले वाले सभी अभ्यर्थी काफी प्रसन्न दिखे।

विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जब कोई नौजवान पढ़ाई पूरी कर लेता है उसके लिए रोजगार पाना एकमात्र लक्ष्य होता है ताकि वो अपने परिवार एवं समाज की सेवा कर सके। कहा कि योग्यता एवं कार्यकुशलता के लिए प्राइवेट सेक्टर में भारी रिक्तियों के साथ वेतन तथा प्रोन्नति की असीम संभावनाएं हैं। विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बेरोजगारी की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए कौशल विकास योजना के माध्यम से सभी को प्रशिक्षित करके लगातार प्रयास कर रही है। कौशल विकास एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से इस वित्तीय वर्ष का यह 12 वां रोजगार मेला था। इसमें देश की कुल 22 कम्पनियों ने सहभागिता की। जिला सेवायोजन अधिकारी अशोक प्रजापति, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, प्रदीप पाठक आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय राय, अमरनाथ शर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, योगेश यादव, परमानंद यादव, पवन कुमार शर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी