नकली सोना देकर 11 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : नगर के कपड़ा व्यवसायी से नकली सोना देकर 11 लाख रुपये ठगी का सन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 07:32 PM (IST)
नकली सोना देकर 11 लाख रुपये ठगे
नकली सोना देकर 11 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : नगर के कपड़ा व्यवसायी से नकली सोना देकर 11 लाख रुपये ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी नवीन बरनवाल की तहरीर पर शुक्रवार की शाम मुकदमा कायम कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

गुरुवार की शाम नवीन बरनवाल की दुकान पर दो पुरुष व एक महिला झोला लेकर पहुंचे। उन्होंने नवीन से अकेले में बात करने की बात कही। दुकान में ही एक तरफ बैठकर तीनों ने नवीन को बताया कि जमीन की खोदाई कराते समय हम लोगों को सोना मिला है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। हम इसे मार्केट में बेच नहीं सकते हैं अगर आप ले लेते तो बड़ी कृपा होती। नवीन उनकी बातों में आ गए और सोना दिखाने को कहा। झोला खोलकर उन्होंने सोना दिखाया तो नवीन की आंखें चौंधिया गई और वे लालच में आ गए। उन्होंने सोने का आंशिक हिस्सा किसी सोनार से चेक किया। जो हिस्सा चेक कराया उसे सोनार ने सोना बताया। नवीन को भरोसा हो गया और उन्होंने तीनों ठगों को 11 लाख रुपये कैश देकर सोना ले लिया। बाद में उन्होंने पूरा सोना कहीं चेक कराया तो सोना नकली होने का पता चलने पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल श्यामजी यादव व कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने पहुंचकर छानबीन शुरू की। दुकान में लगे सीसी टीवी फुटेज में ठगों का चेहरा दिख रहा है। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि नवीन बरनवाल की तहरीर पर मुकदमा कायम कर मामले की छाबनीन शुरू कर दी गई है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी