रेलवे स्टेशन पर हंगामा, रोक दी ट्रेन

By Edited By: Publish:Thu, 21 Nov 2013 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2013 07:17 PM (IST)
रेलवे स्टेशन पर हंगामा, रोक दी ट्रेन

गाजीपुर : सेना भर्ती के लिए गुरुवार को पीजी कालेज मैदान में दौड़ की परीक्षा में असफल युवाओं ने लौटते समय सिटी रेलवे स्टेशन और रास्ते में जमकर हंगामा किया। प्रशासन की ओर से मुहैया कराए गए वाहनों व पैदल स्टेशन पहुंचे युवाओं की भीड़ दोपहर साढ़े बारह बजे बलिया जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में सवार हो गई। ट्रेन आधा घंटा विलंब से ज्यों ही प्लेटफार्म से आगे बढ़ी कुछ दूर जाकर उसका हौज पाइप काट दिया गया। लगभग पांच मिनट बाद ट्रेन दोबारा चली तो फिर उसे रोक दिया गया। इससे स्टेशन पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। वे फोर्स के साथ इंजन की ओर रवाना हुए और किसी तरह युवाओं को समझाया कि ट्रेन के परिचालन में व्यवधान न डाला जाए। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

स्टेशन परिसर सुबह से शाम तक यात्रियों से भरा था। इसमें वैसे युवाओं की तादाद अधिक थी जो सेना की भर्ती में असफल हुए हैं। युवाओं की भीड़ हो-हल्ला करती रही। अभ्यर्थियों ने ट्रेन की छत पर बैठने की कोशिश की, बल्कि कुछ युवा ऊपर चढ़ भी गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें उतार कर नीचे बोगी में बैठने को कहा। युवाओं ने भी उनकी बात मानी और बोगी के अंदर आकर बैठ गए। स्टेशन परिसर में हर एक फर्लाग की दूरी पर आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस के जवान चक्रमण कर रहे थे। दोपहर एक बजे तक नगर पुलिस अधीक्षक रामस्वरूप सिंह खुद डटे रहे। बीच-बीच में एक सिपाही हैंड माइक लेकर फुट ओवर ब्रिज पर खड़ा नहीं होने की हिदायत दे रहा था।

नहीं लगे ठेले-खोमचे : स्टेशन के बाहर सामान्य दिनों में ठेले-खोमचे रखकर दुकानदार फल व अन्य खानपान की वस्तुएं बेचते थे। ये दुकानदार गुरुवार को दिनभर नहीं दिखे। इसका कारण रहा जनवरी की भर्ती रैली से लौटते युवाओं का उपद्रव। उस समय कई दुकानें लूट ली गई थीं। छत पर बैठे अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा मचाया था। जगह-जगह ट्रेन रोक कर स्थानीय लोगों को परेशान किया था। साथ ही झोपड़ियों में आग लगा दी थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी