फिर बाहरी छात्रों का होगा जमावड़ा

By Edited By: Publish:Wed, 06 Mar 2013 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2013 08:12 PM (IST)
फिर बाहरी छात्रों का होगा जमावड़ा

गाजीपुर : यूपी बोर्ड के पिछले साल की परीक्षा में मरदह, भड़सर, केलही, सैदपुर, नंदगंज, भीमापार में जिले से बाहर के परीक्षार्थियों ने खूब बवाल काटा था लेकिन इससे न तो डीआइओएस कार्यालय और न ही नकल माफियाओं ने कोई सबक लिया। इस साल भी बाहरी परीक्षार्थियों का जमावड़ा जिले में होगा। गैर जिले व प्रांतों सहित नेपाल तक के छात्र आएंगे। नकल माफिया ने उन्हें बुलाने की पूरी तैयारी कर ली है।

नेपाल के अलावा उत्तरांचल, पंजाब, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों के छात्रों का परीक्षा फार्म भरा गया है। नकल की सुविधा मुहैया कराने की गारंटी के एवज में नकल माफिया इन छात्रों से मुंहमांगी रकम वसूलते हैं। नकल का यह तंत्र संस्थागत रूप ले चुका है। नकल माफियाओं का नेटवर्क एजेंटों के जरिए नेपाल सहित दूसरे प्रांतों में फैला हुआ है। परीक्षा फार्म भरते वक्त आठ-दस हजार रुपये वसूले जाते हैं। इसके बाद प्रयोगात्मक तथा लिखित परीक्षा के वक्त जबरिया वसूली होती है। फिर अंकपत्र व मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर भी अतिरिक्त धन की मांग होती है। साथ ही शासन से मिलने वाली सुविधाएं मसलन छात्रवृत्ति वगैरह भी नकल माफिया हड़प लेते हैं। हालांकि अब बैंक खाते में छात्रवृत्ति जाने से यह खेल लगभग बंद होने की स्थिति में है लेकिन अब लैपटॉप, टैबलेट हड़पने की पूरी गुंजाइश बन गई है।

परीक्षा के वक्त बाहरी छात्रों के ठहरने, भोजन वगैरह के इंतजाम के नाम पर अलग से रुपये लिए जाते हैं। आसपास के बाजार के दुकानदार भी इन्हें लूटने में पीछे नहीं रहते। सब्जी, राशन, ईंधन मनमाने भाव पर बेचे जाते हैं।

पेपर आउट करने में थी संलिप्तता

पिछले साल परीक्षा से पहले इंटर के भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी और हाईस्कूल के गणित के प्रश्न पत्र आउट हुए थे। हालांकि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को तलाशने की कोशिश नहीं हुई थी लेकिन उसमें बाहरी छात्रों की भूमिका अहम बताई गई थी।

डीआइओएस कार्यालय भी दोषी

बाहरी छात्रों के पंजीकरण में डीआइओएस कार्यालय की भूमिका भी कम नहीं है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्थानांतरण पत्र (टीसी) पर डीआइओएस का प्रतिहस्ताक्षर (काउंटर साइन) होता है। इसके लिए कार्यालय में दर बंधी होती है। इस मामले पर डीआइओएस रामकरन यादव कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए। बोले-परीक्षा फार्म भरने वाले छात्र संस्थागत हैं और वह ससम्मान परीक्षा में शामिल होंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी