राजभर समाज का इतिहास गौरवशाली : ओमप्रकाश

By Edited By: Publish:Sun, 03 Mar 2013 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2013 06:37 PM (IST)
राजभर समाज का इतिहास गौरवशाली : ओमप्रकाश

दिलदारनगर (गाजीपुर) : राजभर समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। समाज के लोगों को महाराजा सुहेलदेव के आदर्शो पर चलकर समाज का नाम और आगे बढ़ाना होगा क्योंकि हर काल व परिस्थितियों में बदलाव हुआ है।

यह बातें मुख्य अतिथि पयर्टन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कही। मौका था अखिल भारतीय राजभर महासभा की ओर से सोनहरिया फुल्ली वन परिसर में रविवार को आयोजित राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव की जयंती एवं राष्ट्रीय राजभर सम्मेलन का। सुहेलदेव महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि समय के अनुसार खुद में बदलाव लाकर समाज को दिखाना होगा। जब तक मुल्क में गरीबों की तरक्की व तस्वीर नहीं बदलेगी तब तक देश व समाज में बदलाव नहीं होगा। उन्होंने सोनहरिया वन के सुन्दरीकरण के लिए 15 लाख देने की घोषणा की।

इस अवसर पर डॉ. रमाशंकर राजभर, दूधनाथ राजभर, गुलाब, गंगादयाल, शिवशंकर, डॉ. बीडी भार्या, राकेश उपाध्याय, अयोध्या राजभर आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता गर्जन राजभर व संचालन प्रेम सागर राजभर ने किया। रविकांत राजभर ने आभार जताया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी