मुआवजा नहीं मिलने से भूख हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी मोदीनगर बखरवा अग्निकांड में झुलसे व मृतकों के स्वजन मुआवजा नहीं मिलने से भूख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:05 PM (IST)
मुआवजा नहीं मिलने से भूख हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
मुआवजा नहीं मिलने से भूख हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : बखरवा अग्निकांड में झुलसे व मृतकों के स्वजन मुआवजा नहीं मिलने से भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे है। इस संबंध में मंगलवार को स्वजन एसडीएम आदित्य प्रजापति से मिले और ज्ञापन सौंपकर 13 अगस्त तक मुआवजा नहीं मिलने की स्थिति में भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। एसडीएम ने उनकी समस्या को सुना और उच्चाधिकारियों तक उनकी मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया।

  गौर हो कि करीब एक महीने पहले गांव बखरवा स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण दस लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। तब डीएम ने मृतक के स्वजन को चार लाख और घायलों को पचास हजार रुपये आíथक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था। इनमें कुछ मृतकों के स्वजनों को तो मुआवजे की राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई। लेकिन, अब भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है। बखरवा निवासी नरेश ने बताया कि उनकी पुत्री लक्ष्मी भी अग्निकांड में झुलस गईं थी। उपचार के दौरान मेरठ के अस्पताल में लक्ष्मी की मौत हो गई थी। लेकिन, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। इसके अलावा देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी रामभेतरी के अलावा अनिता, पुष्पा, बबीता, वंश, गीता, पूनम, मुन्नी, राजवती भी अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गईं थी। उपचार भी आस पड़ोस के लोगों से उधारी लेकर कराया है। लेकिन, प्रशासन द्वारा अभी तक आíथक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। स्वजन का कहना है कि यदि 13 अगस्त तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो तहसील परिसर में ही भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी