कार्ड क्लोन कर खाते से 14 हजार निकाले

वसुंधरा सेक्टर 1 निवासी एक युवक का खाते से साइबर ठगों ने 14 हजार रुपये निकाल लिए, जबकि पीड़ित का डेबिट कार्ड उसके पर्स में था। साइबर ठगों ने डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से रुपये निकाले। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 09:58 PM (IST)
कार्ड क्लोन कर खाते से 14 हजार निकाले
कार्ड क्लोन कर खाते से 14 हजार निकाले

जासं, साहिबाबाद : वसुंधरा सेक्टर 1 निवासी एक युवक का खाते से साइबर ठगों ने 14 हजार रुपये निकाल लिए, जबकि पीड़ित का डेबिट कार्ड उसके पर्स में था। साइबर ठगों ने डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से रुपये निकाले। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी है।

सुनील सिरोही वसुंधरा सेक्टर-1 में घर के पास ही कार गैराज चलाते है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे उनके मोबाइल पर खाते से आठ हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। उन्होंने देखा तो डेबिट कार्ड उनके पर्स में था। उन्होंने तुरंत अपना डेबिट कार्ड बंद करवा दिया। पीड़ित का कहना है कि दिल्ली के एटीएम बूथ से दो बार में उसके खाते से रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत करते हुए उन एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज निकालने की मांग की है, जहां से रुपये निकाले गए हैं।

chat bot
आपका साथी