पहली बार पांच लाख में बिका 0001 वीआइपी नंबर

जागरण संवाददाता गाजियाबाद लग्जरी गाड़ियों के साथ वीआइपी नंबर का शौक रखने वालों की भी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:38 PM (IST)
पहली बार पांच लाख में बिका 0001 वीआइपी नंबर
पहली बार पांच लाख में बिका 0001 वीआइपी नंबर

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

लग्जरी गाड़ियों के साथ वीआइपी नंबर का शौक रखने वालों की भी जिले में कोई कमी नहीं है। शुक्रवार को नई पंजीयन सीरीज यूपी-14 ईक्यू खुली। इस सीरीज में वीआइपी नंबर 0001 पांच लाख रुपये में बिका। जिले में 0001 नंबर के लिए पहली बार इतनी अधिक बोली लगी। इससे पूर्व की सीरीज में यह नंबर एक से दो लाख के बीच में नंबर बिका था।

गाजियाबाद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आनलाइन नीलामी में यूपी-14 ईक्यू सीरीज में 0001 नंबर की अधिकतम बोली हरिशंकर यादव ने पांच लाख रुपये की लगाई। अधिकतम बोली के चलते यह नंबर उन्हें अलाट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 0007 नंबर के लिए शालिनी त्यागी ने अधिकतम 1.10 लाख रुपये की बोली लगाई, जिसके चलते यह नंबर उन्हें अलाट कर दिया गया। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि आनलाइन नीलामी की प्रक्रिया लागू होने के परिवहन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है।

chat bot
आपका साथी