डासना देहात के ग्रामीणों ने गाड़ी से विद्युत ट्रांसफार्मर उतारकर जबरन लगवाया

ट्रांसफार्मर दीनानाथपुर पूठी गांव में खराब होने पर बदलने के लिए ले जाया जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:52 PM (IST)
डासना देहात के ग्रामीणों ने गाड़ी से विद्युत ट्रांसफार्मर उतारकर जबरन लगवाया
डासना देहात के ग्रामीणों ने गाड़ी से विद्युत ट्रांसफार्मर उतारकर जबरन लगवाया

संस, मसूरी : विद्युत विभाग की गाड़ी से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर कुछ ग्रामीणों ने जबरन उतारकर डासना देहात में लगवा लिया। यह ट्रांसफार्मर दीनानाथपुर पूठी गांव में खराब होने पर बदलने के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में जेई विद्युत की ओर से धमकी देकर गाड़ी से जबरन ट्रांसफार्मर उतारने वाले चार ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है।

विद्युत उपकेंद्र कुशलिया के संविदाकर्मी व चालक 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लेकर दीनानाथपुर पूठी जा रहे थे। वह जब डासना देहात के आकाश नगर में पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने वहां गाड़ी को रोक लिया। बताते हैं कि चालक व संविदाकर्मी को धमकाते हुए गाड़ी में रखा ट्रांसफार्मर जबरन उतार लिया। उन्होंने संविदाकर्मी को धमकाते हुए आकाश नगर में रखे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवीए का लगवा लिया। इसकी सूचना गाड़ी चालक श्याम की शिकायत पर अवर अभियंता विद्युत कार्यशाला राजवीर सिंह ने जेई प्रशांत कुमार एसडीओ मनोज शर्मा से आरोपितों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कराने को कहा। इस मामले में जेई प्रशांत कुमार ने थाना मसूरी में चार आरोपितों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी