वैक्सीन के रखरखाव से लेकर टीका लगाने की तैयारी पूरी: जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। 16 जनवरी से कोरो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 09:51 PM (IST)
वैक्सीन के रखरखाव से लेकर टीका लगाने की तैयारी पूरी: जिलाधिकारी
वैक्सीन के रखरखाव से लेकर टीका लगाने की तैयारी पूरी: जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। 16 जनवरी से कोरोना से बचाव का टीका जनपद में लगाया जाएगा। जिला प्रशासन ने बिदुवार रिपोर्ट तैयार की है, जिससे की किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

मंगलवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन के रखरखाव एवं टीका लगाने के स्थान का भ्रमण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की और जरूरी दिशानिर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने जनपद में टीके के लिए चयनित स्थलों पर दो बार पूर्वाभ्यास का आयोजन कर वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी की। पूर्वाभ्यास पूरी तरह से सफल रहा है। जिसके बाद 16 जनवरी से वास्तविक टीकाकरण की तैयारी की गई है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से बचाव का टीका लगवाया जाएगा। आंकडे़

टीकाकरण सत्र 210

टीकाकरण स्थल 41

टीकाकरण टीम 70

जनपद स्तरीय वैक्सीन स्टोर 1

ब्लाक स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइंट 29

आइएलआर 48

डीप फ्रीजर 56

वैक्सीन कैरियर 2540

आइस पैक 11495

हब कटर 350

लक्षित लाभार्थी सरकारी 5160

लक्षित लाभार्थी गैर सरकारी 16269

कुल लक्षित लाभार्थी 21537

वैक्सीन की आवश्यकता 23906 आंकड़े

जनसंख्या 4500125

जनपद स्तरीय चिकित्सालय 3

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 4

ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 15

उपकेंद्र 145

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 50

पीपीसी 1

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी 7

चिकित्सा अधिकारी 46

पर्यवेक्षक 41

टीकाकरण कर्मी 140

सुरक्षा कर्मी 140

सत्यापनकर्ता 70

सहयोगीकर्मी 70

मोबिलाइजर 210

chat bot
आपका साथी