बेखौफ बदमाशों ने छात्रा की जेब और कंपनीकर्मी के हाथ से लूटा मोबाइल

जागरण संवाददाता इंदिरापुरम बेखौफ मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने वसुंधरा क्षेत्र में अलग-अलग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 07:34 PM (IST)
बेखौफ बदमाशों ने छात्रा की जेब और कंपनीकर्मी के हाथ से लूटा मोबाइल
बेखौफ बदमाशों ने छात्रा की जेब और कंपनीकर्मी के हाथ से लूटा मोबाइल

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : बेखौफ मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने वसुंधरा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और निजी कंपनीकर्मी का मोबाइल लूट लिया। दोनों ने इंदिरापुरम थाना में शिकायत दी है। छात्रा से मोबाइल लूटने वाले लुटेरों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है। छात्रा की जेब से लूटा मोबाइल: वसुंधरा सेक्टर-चार सी स्थित वार्तालोक सोसायटी में शिवानी सिंह परिवार के साथ रहती हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह मां रजनी सिंह के साथ सब्जी खरीदने गई। रजनी रास्ते में रुक गई। वह पैदल ही घर की ओर आने लगीं। उन्होंने अपना मोबाइल लोवर की जेब में रखा था। सोसायटी के पास पीछे से पहुंचे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश अचानक उनके पास आकर रुके। तभी पीछे बैठे लुटेरे ने उनके लोवर की जेब से मोबाइल लूटकर भागने लगे। पास में खड़े वैन चालक धीरेंद्र ने पास में पड़े डंडे से वार कर लुटेरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन रफ्तार तेज कर वह भाग गए। सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज: शिवानी ने घटना की सूचना स्वजन व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। सोसायटी में लगे सीसीटीवी में लुटेरों की फुटेज कैद मिली। लुटेरे काली मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के सवार थे। मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर काला पेंट लगा रखा था। इससे नंबर साफ नहीं दिखा। वहीं घटनास्थल के पास दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी भी खड़ी दिखी। निजी कंपनीकर्मी के हाथ से मोबाइल लूटा: डाल बाजार ग्वालियर के रहने वाले निमित राय सिंह मेरठ स्थित निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। शुक्रवार रात उन्हें निजामुद्दीन दिल्ली में ट्रेन पकड़नी थी। मेरठ से अपने साथी के साथ वह मोटरसाइकिल से वह इंदिरापुरम पहुंचे। जयपुरिया कट के पास उनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई। उनका साथी वहीं रुक गया। वह रात करीब 10 बजे ऑटो कर कौशांबी जाने लगे। ऑटो में बैठकर वह मोबाइल पर रास्ता देख रहे थे। इस दौरान वसुंधरा सेक्टर-आठ के पास मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने उनका मोबाइल लूट लिया। फिर वह ग्वालियर चले गए। रविवार को वापस आने पर इंदिरापुरम थाना में शिकायत दी। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जांची जा रही है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी