अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

संवाद सहयोगी साहिबाबाद मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिग कालेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 09:12 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिग कालेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का रविवार को समापन हुआ। सम्मेलन में 73 शोधपत्र प्रकाशन के लिए चयनित किए गए हैं।

इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग की ओर से सम्मेलन का आयोजित हुआ। भारत समेत 12 देशों के 243 शोध पत्र एकत्र हुए। इनमें से 73 शोध पत्र प्रकाशन के लिए चयनित किए गए। मुख्य वक्ता ब्रिटेन के प्रोफेसर रिचर्ड इवांस, वियतनाम के प्रोफेसर आनंद नैय्यर, आइआइटी रुड़की के प्रोफेसर कुसुमदीप और निरमा विश्वविद्यालय भारत की माधुरी भावसार रहे। सम्मेलन का समापन प्रोफेसर संदीप तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। वहीं प्रोफेसर संदीप तिवारी ने सभी आयोजन टीम के सदस्यों, मुख्य अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह को सफल समापन के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी