जीटी रोड पर दिनभर जाम से जूझे वाहन चालक

जासं गाजियाबाद सप्ताह के पहले कामकाजी दिन का असर सड़कों पर दिखा। हर प्रमुख मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक था। इस कारण यातायात की गति धीमी रही। वहीं जीटी रोड पर सोमवार को पूरे दिन वाहन चालक जाम से जूझते रहे। वाहनों का दबाव अधिक होने के साथ सड़क पर अवैध पार्किंग ने जाम की स्थिति पैदा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 10:06 PM (IST)
जीटी रोड पर दिनभर जाम से जूझे वाहन चालक
जीटी रोड पर दिनभर जाम से जूझे वाहन चालक

जासं, गाजियाबाद: सप्ताह के पहले कामकाजी दिन का असर सड़कों पर दिखा। हर प्रमुख मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक था। इस कारण यातायात की गति धीमी रही। वहीं जीटी रोड पर सोमवार को पूरे दिन वाहन चालक जाम से जूझते रहे। वाहनों का दबाव अधिक होने के साथ सड़क पर अवैध पार्किंग ने जाम की स्थिति पैदा की। 10 मिनट की दूरी तय करने में लगे 30 मिनट : जीटी रोड पर लालकुआं से नया बस अड्डा आने वाले लेन पर स्थिति ज्यादा खराब रही। महज 10 मिनट की दूरी को तय करने में आधा घंटे से भी अधिक का समय लगा। अतिक्रमण और रोड पर खड़े वाहनों के साथ गलत दिशा में चलने वालों की वजह से भी वाहन चालक परेशान हुए। सुबह और शाम के समय यहां से निकलने के लिए लोगों को और भी मशक्कत करनी पड़ी। चालान में व्यस्त रहे पुलिसकर्मी : लालकुआं से नया बस अड्डा तक चौधरी मोड़ और हापुड़ मोड़ पर ही पुलिसकर्मी यातायात संभालते दिखे। इसके अलावा सिविल लाइन चौकी के सामने तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान करने में व्यस्त दिखे। यहीं पर सबसे ज्यादा समस्या हुई, क्योंकि पुलिसकर्मी वाहनों को चिह्नित करने के बाद इन्हें साइड में लाने के लिए यातायात को रोक रहे थे। इस कारण लालकुआं से चौकी के बीच वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वर्जन.. यहां आए दिन ऐसा ही जाम लगता है। बेतरतीबी से चलने वाले वाहन चालकों पर रोक लग जाए तो यातायात चलता रहेगा।

-फैसल। यातायात पुलिसकर्मियों को पहले यातायात सुचारू करना चाहिए। चालान ऐसे स्थान पर काटें, जहां बाकी वाहन न रोकने पड़े।

-साहिल मलिक।

---- सोमवार को वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात की गति धीमी रही। अलग-अलग प्वाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात थे। जाम लगने की सूचना नहीं मिली।

-रामानंद कुशवाहा, एसपी ट्रैफिक।

chat bot
आपका साथी