साहिबाबाद में लगाए जाएंगे तीन नलकूप, दोनों वक्त मिलेगा पानी

जागरण संवाददाता साहिबाबाद साहिबाबाद में लाखों की आबादी को अभी तक सिर्फ सुबह के वक्त ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:35 PM (IST)
साहिबाबाद में लगाए जाएंगे तीन नलकूप, दोनों वक्त मिलेगा पानी
साहिबाबाद में लगाए जाएंगे तीन नलकूप, दोनों वक्त मिलेगा पानी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

साहिबाबाद में लाखों की आबादी को अभी तक सिर्फ सुबह के वक्त ही पानी मिलता था। अब दोनों वक्त पानी मिलेगा। इसके लिए जलकल विभाग की ओर से बहुत जल्द ही तीन नलकूप लगाए जाएंगे। इसके बाद पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

ट्रांस हिडन के साहिबाबाद, कड़कड़ माडल, झंडापुर समेत अन्य कई इलाकों में भी अभी केवल सुबह के ही वक्त गंगा जल की आपूर्ति होती है। शाम को पानी नहीं आता है। ऐसे में कई बार पानी खत्म हो जाता है, जिससे लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। समस्या से बचने के लिए लोग टंकी में पानी स्टोर करने के साथ - साथ ड्रम या बाल्टी या अन्य डिब्बों में भी पानी भरकर रखते थे। अब लोगों को पानी की समस्या से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। नगर निगम के जलकल विभाग की ओर से साहिबाबाद में तीन नलकूप लगाए जाएंगे। इसके लिए अनुमति मिल गई है। साथ ही बजट भी जारी हो गया है। बहुत जल्द ही बोरिग करने का काम शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि इसी महीने तीनों नलकूपों से पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। नलकूपों से शाम के वक्त पानी की आपूर्ति की जाएगी।

-----

साहिबाबाद में पानी की समस्या को देखते हुए तीन नलकूप लगाए जाएंगे। बहुत जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद शाम को भी लाखों लोगों को पानी मिलने लगेगा। - सोमेंद्र तोमर, अवर अभियंता जलकल विभाग

chat bot
आपका साथी