चोर ने घर से हजारों की नकदी और साइकिल चुराई

संवाद सहयोगी लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की बलराज नगर कालोनी में शनिवार सुबह चोर ने घर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 06:35 PM (IST)
चोर ने घर से हजारों की नकदी और साइकिल चुराई
चोर ने घर से हजारों की नकदी और साइकिल चुराई

संवाद सहयोगी, लोनी: बॉर्डर थाना क्षेत्र की बलराज नगर कालोनी में शनिवार सुबह चोर ने घर से हजारों की नकदी और साइकिल चुरा ली। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बलराज नगर कालोनी में कपिल शर्मा और उनके छोटे भाई अशोक परिवार समेत रहते है। कपिल केबल टीवी नेटवर्क का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह घर का दरवाजा खुला छोड़कर नहाने के लिए चले गए थे। जबकि बच्चे दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहे थे। तभी चोर घर में घुस आया। चोर ने कमरे में रखे फ्रिज के ऊपर रखे बीस हजार रुपये और साइकिल चुरा कर फरार हो गया। नहाने के बाद कमरे में आने पर उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर घर में आता और साइकिल लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। बार्डर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोर की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी