मकान और मंदिर से लाखों का सामान ले गए चोर

ट्रास ¨हडन में चोरों के हौसले बुलंद हैं। भोपुरा स्थित न्यू डिफेंस कॉलोनी में मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के गहने व नकदी चुरा ले गए। वहीं, वसुंधरा पुलिस चौकी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हनुमान मंदिर से चोर दानपात्र, तीन घंटे, सांप व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इससे पहले भी मंदिर में चोरी हो चुकी हैं। दोनों वारदातों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 04:32 PM (IST)
मकान और मंदिर से लाखों का सामान ले गए चोर
मकान और मंदिर से लाखों का सामान ले गए चोर

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ट्रास ¨हडन में चोरों के हौसले बुलंद हैं। भोपुरा स्थित न्यू डिफेंस कॉलोनी में मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के गहने व नकदी चुरा ले गए। वहीं, वसुंधरा पुलिस चौकी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हनुमान मंदिर से चोर दानपात्र, तीन घंटे, सांप व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इससे पहले भी मंदिर में चोरी हो चुकी हैं। दोनों वारदात में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।

साहिबाबाद थानाक्षेत्र के भोपुरा स्थित न्यू डिफेंस कॉलोनी में सुभाष चंद्र अग्रवाल परिवार के साथ रहते हैं। वह अशोक वाटिका गरिमा गार्डन में हलवाई की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को वह परिवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां गए थे। बुधवार को दो बजे घर पहुंचे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे 70 हजार रुपये की नकदी व करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने चोरी हो गए थे। गहनों में सोने की चेन, कुंडल, मंगलसूत्र व छह जोड़ी पाजेब, चार अंगूठी व अन्य सामान थे। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। सुभाष चंद्र ने साहिबाबाद थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस चौकी के पास मंदिर में चोरी

वसुंधरा पुलिस चौकी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्री सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर में मंगलवार रात चोरी हो गई। बुधवार सुबह मंदिर के पुजारी को चोरी का पता चला। मंदिर से चोर तीन घंटा, नाग, दानपात्र व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। मंदिर के पुजारी बाबा अमित गिरी ने इंदिरापुरम थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले भी इसी मंदिर से घंटा, नाग व अन्य सामान चोरी हो गया था।

दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

- श्लोक कुमार, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी