स्कूटी का हॉर्न बजाया तो बुजुर्ग को पीटा

नेहरू नगर में कार सवार युवक ने स्कूटी का होर्न बजाने पर 70 वर्षीय बुजुर्ग को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। बुजुर्ग स्कूटी पर सवार होकर गाय को रोटी खिलाने जा रहे थे। बुजुर्ग आरोपित के सामने हाथ जोड़ कर अपनी गलती पूछते रहे लेकिन युवक उनके ऊपर लात घूंसे बरसाता रहा। आरोपित ने उनका चश्मा भी पैरों से कुचलकर तोड़ दिया। पीड़ित ने बुधवार की सुबह सिहानी गेट थाने में तहरीर दी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:09 AM (IST)
स्कूटी का हॉर्न बजाया तो बुजुर्ग को पीटा
स्कूटी का हॉर्न बजाया तो बुजुर्ग को पीटा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नेहरू नगर में कार सवार युवक ने स्कूटी का हार्न बजाने पर 70 वर्षीय बुजुर्ग को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। बुजुर्ग स्कूटी पर सवार होकर गाय को रोटी खिलाने जा रहे थे। बुजुर्ग आरोपित के सामने हाथ जोड़ कर अपनी गलती पूछते रहे, लेकिन युवक उनके ऊपर लात घूंसे बरसाता रहा। आरोपित ने उनका चश्मा भी पैरों से कुचलकर तोड़ दिया। पीड़ित ने बुधवार की सुबह सिहानी गेट थाने में तहरीर दी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।

नेहरू नगर के पार्ट तीन में रहने वाले बुजुर्ग हरीश अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वकील हैं, लेकिन उम्र ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर वह घर में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे वह स्कूटी पर सवार होकर गाय को रोटी खिलाने जा रहे थे। रोटी खिलाने के बाद उन्हें शंकर भगवान के दर्शन के लिए नेहरू नगर के शिव मंदिर जाना था। घर से कुछ दूर चलने पर थोड़ा जाम लगा हुआ था। उन्होंने आगे चल रही कार से साइड मांगने के लिए तीन बार हार्न बजा दिया। इससे नाराज होकर कार चालक उतरा और उनके साथ बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उन्हें सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा। राहगीरों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी। सिहानी गेट थाना प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। ---

वीडियो बनाते रहे लोग

पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त वहां पर बड़ी संख्या में राहगीर जमा हो गए। मगर किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। कई लोग तो उनकी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। उन्हें अचेत अवस्था में छोड़कर आरोपित चला गया। पीड़ित ने बताया कि इस मारपीट के दौरान उनका चश्मा गिर गया था। आरोपित ने उसे अपने पैरों से कुचल दिया। वहीं जब उन्होंने पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला तो आरोपित ने उसे भी छीन लिया। गाय की रोटी भी सड़क पर गिर गई।

chat bot
आपका साथी