पल-पल के प्रदूषण पर रखी जाएगी नजर

जिले में प्रदूषण स्तर को कम करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तीन स्थानों पर मॉनिट¨रग स्टेशन स्थापित करने जा रहा है। इन स्टेशनों से पल - पल के प्रदूषण पर नजर रखी जाएगी और उसे कम करने की दिशा में काम होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:15 PM (IST)
पल-पल के प्रदूषण पर रखी जाएगी नजर
पल-पल के प्रदूषण पर रखी जाएगी नजर

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : जिले में प्रदूषण से निपटने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तीन स्थानों पर मॉनिट¨रग स्टेशन स्थापित करने जा रहा है। इन स्टेशनों से पल -पल के प्रदूषण पर नजर रखी जाएगी और उसे कम करने की दिशा में काम होगा।

------

दिवाली से पहले पूरा होगा काम : जिले में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है। दिवाली से लेकर अप्रैल तक तो प्रदूषण का स्तर मानक से 10 गुना अधिक रहा। कई दिनों तक शहर देश में सबसे अधिक प्रदूषित रहा। लोग प्रदूषण संबंधित बीमारियों से परेशान रहे। इस दिवाली पर इससे बचने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कमर कस ली है। वसुंधरा सेक्टर - 16 स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदूषण स्तर मापने के लिए स्थापित रियल टाइम मॉनिट¨रग सिस्टम के तरीकों ने तीन अन्य जगह काम करने की योजना तैयार की है। इसके लिए तीन मॉनिट¨रग स्टेशन बनाए जाएंगे, जो इंदिरापुरम, राजनगर एएलटी सेंटर और लोनी में बनेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी जगह की तलाश कर रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि इंदिरापुरम, राजनगर एएलटी सेंटर और लोनी में रियल टाइम मॉनिट¨रग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है। जगह चिह्नित की जा रही है। करीब एक माह में काम पूरा करने की योजना है।

chat bot
आपका साथी