करंट से मृतक के बच्चों को मिलेगी पांच लाख की मदद

अर्थला स्थित आनंद इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान करंट लगने से मृतक संविदा बिजलीकर्मी चेतन कुमार उर्फ बब्ली (40) के बच्चों को विद्युत निगम की ओर से पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। इसके साथ ही विद्युत अधिकारी ईएसआइ पेंशन दिलाने का भी प्रयास कर रहे हैं जिससे बच्चे पढ़ाई कर सकें। एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मां और अब करंट लगने से पिता की मौत के बाद चार बच्चे बेसहारा हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 07:36 PM (IST)
करंट से मृतक के बच्चों को मिलेगी पांच लाख की मदद
करंट से मृतक के बच्चों को मिलेगी पांच लाख की मदद

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

अर्थला स्थित आनंद इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान करंट लगने से मृतक संविदा बिजलीकर्मी चेतन कुमार उर्फ बब्ली (40) के बच्चों को विद्युत निगम की ओर से पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। इसके साथ ही विद्युत अधिकारी ईएसआइ पेंशन दिलाने का भी प्रयास कर रहे हैं, जिससे बच्चे पढ़ाई कर सकें। एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मां और अब करंट लगने से पिता की मौत के बाद चार बच्चे बेसहारा हो गए हैं। अर्थला में चेतन कुमार उर्फ बब्ली (40) अपनी बेटी मानसी (15), बेटे दीपांशु(14), लविश (12) और अमन (10) साल के साथ रहते थे। एक साल पहले चेतन की पत्नी कुमकुम देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बीते रविवार को चेतन आनंद इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत फॉल्ट ठीक कर रहे थे। इस दौरान किसी फैक्ट्री में जनरेटर चालू हुआ, जिसका करंट बिजली के खंभे में आ गया। करंट लगने से चेतन की मौत हो गई। चेतन की मौत के बाद बच्चे बेसहारा हो गए हैं, फिलहाल बच्चे अपने ताऊ सतीश के यहां करहैड़ा में रह रहे हैं। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता राम यश यादव का कहना है कि बच्चों का बैंक एकाउंट नहीं है। बैंक एकाउंट खुलवाने की कार्यवाही की जा रही है। बच्चों को विद्युत निगम की ओर से पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही ईएसआइ पेंशन दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं विद्युत निगम के कुछ लोग बच्चों की मदद के लिए सामने आए हैं। लोग पैसा एकत्र कर बिटिया की शादी के लिए एफडी करेंगे।

chat bot
आपका साथी