दिखाई गईं उत्तर पुस्तिकाएं

वैशाली सेक्टर - एक स्थित सनवैली स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन के बीच चल रही खींचातन शनिवार को समाप्त हो गई। शनिवार को स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की मांग पर विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखा दीं। स्कूल अभिभावक समिति के संयोजक जगदीश विष्ट ने बताया कि शुक्रवार को एडीएम सदर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच हुई बातचीत के बाद शनिवार को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गईं। अभिभावकों ने भी बकाया शुल्क का 70 फीसद जमा करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 10:27 PM (IST)
दिखाई गईं उत्तर पुस्तिकाएं
दिखाई गईं उत्तर पुस्तिकाएं

जासं, साहिबाबाद : वैशाली सेक्टर - एक स्थित सनवैली स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन के बीच चल रही खींचातन शनिवार को समाप्त हो गई। शनिवार को स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की मांग पर विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखा दीं। स्कूल अभिभावक समिति के संयोजक जगदीश विष्ट ने बताया कि शुक्रवार को एडीएम सदर, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच हुई बातचीत के बाद शनिवार को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गईं। अभिभावकों ने भी बकाया शुल्क का 70 फीसद जमा करना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी