स्वच्छ सर्वेक्षण-2021: तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता गाजियाबाद स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए नगर निगम ने तैयारी तेजी कर दी है। स्वच्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:09 AM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021: तैयारी शुरू
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021: तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए नगर निगम ने तैयारी तेजी कर दी है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में दिल्ली-एनसीआर में पहले, उत्तर प्रदेश में तीसरे और देश में 19वें स्थान पर रहने वाले गाजियाबाद को इस बार देश में पहले नंबर पर लाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आमतौर पर स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान ही नगर निगम के अधिकारी साफ-सफाई के प्रति गंभीर होते हैं, जिसका खामियाजा रैंकिग जारी होने पर उठाना पड़ता है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में गाजियाबाद की रैंकिग गिरी थी। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सोमवार से ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में बैठक आयोजित की। जिसमें प्रत्येक जोन की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए जोनल प्रभारी नियुक्त किए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब अपर नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी को एक जोन की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी अलग से सौंपी गई है। किस जोन में कौन होंगे प्रभारी: कविनगर जोन में सफाई व्यवस्था में सुधार की जिम्मेदारी पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, मोहन नगर जोन में निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, सिटी जोन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा, वसुंधरा जोन में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और विजयनगर जोन में अपर नगर आयुक्त राज नारायण पांडेय को सौंपी गई है। बयान

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में देश में गाजियाबाद पहले नंबर पर आए, इसके लिए शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की जाती है। कहीं गंदगी हो तो नगर निगम के कंट्रोल रूम पर सूचना दें, सड़कों पर कूड़ा न फेंकें।

- महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी