बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता का कार्यालय घेरा

जागरण संवाददाता साहिबाबाद कनावनी पुश्ता की महिलाओं ने बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर सो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:05 AM (IST)
बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता का कार्यालय घेरा
बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता का कार्यालय घेरा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

कनावनी पुश्ता की महिलाओं ने बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर सोमवार सुबह काला पत्थर रोड स्थित अधीक्षण अभियंता जीडी द्विवेदी के दफ्तर का घेराव किया। कर्मचारियों ने महिलाओं को देख दरवाजा बंद कर लिया। धरने पर बैठी महिलाओं ने गाना गाकर बिजली कनेक्शन की मांग करने लगीं। मौके पर पहुंचे जीडी द्विवेदी से महिलाओं ने अपनी मांग रखी। इसके बाद दोपहर दो बजे सिचाई विभाग के अधिकारियों से मिलने गाजियाबाद गई। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि कनावनी पुश्ता में दो हजार से अधिक मकान हैं। केवल 25 फीसद मकानों में ही बिजली के कनेक्शन हैं। 75 फीसद मकान में बिजली नहीं है। विद्युत निगम के अधिकारी मकान को डूब क्षेत्र में होने की बात कहकर बिजली कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कनावनी पुश्ता में रहने वाले हजारों लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पढ़ाई न कर पाने से उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में घुल रहा है। सबमर्सिबल न चलने से लोग पानी की भी समस्या से जूझ रहे हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि स्थाई कनेक्शन नहीं तो प्रीपेड बिजली मीटर तो लगाया जा सकता है लेकिन विद्युत निगम उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। जल्द ही महिलाओं ने जिलाधिकारी से मिलने की बात कही है। इस दौरान संगीता देवी, नीरज, काजल, मीना, मिथलेश, ज्ञान देवी, कविता, कमलेश देवी, बिदू, सागर चौधरी, सुमन, संगीता श्रीवास्तव समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। डूब क्षेत्र में कैसी हुई रजिस्ट्री: प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि विद्युत निगम के अधिकारी उनके मकान को डूब क्षेत्र में बताकर विद्युत कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। महिलाएं सवाल खड़ा कर रही हैं कि जब जमीन डूब क्षेत्र में थी तो प्रशासन ने रजिस्ट्री क्यों की। महिलाओं ने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता जीडी द्विवेदी से अपनी मांगे रखीं। इसके बाद सिचाई विभाग के अधिकारियों से मिलने गाजियाबाद पहुंचीं। प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं के मकान हरनंदी नदी के डूब क्षेत्र में है। शासन से वहां पर विद्युत कनेक्शन देने की अनुमति नहीं है। ऐसे में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। - अविनाश चौधरी, उपखंड अधिकारी, विद्युत निगम

chat bot
आपका साथी