योग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थान

योग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थानयोग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थानयोग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थानयोग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थानयोग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थानयोग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:41 PM (IST)
योग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थान
योग में सुगरा ने जीता तीसरा स्थान

जासं, राजेंद्र नगर : नोएडा की लोटस वैली स्कूल में आयोजित सीबीएसइ नेशनल योग प्रतियोगिता में जिले की बालिका खिलाड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 132 टीमों के 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सुगरा ने अंडर-19 बालिका वर्ग में डीएलएफ स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। छात्रा सुगरा नकवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कक्षा सात में पढ़ने वाली सुगरा योग में काफी अव्वल हैं उनकी माता सैयदा नक लोनी के पूर्व प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। योग के साथ ही सुगरा पढ़ाई में भी अव्वल हैं। स्कूल की योग शिक्षक गगनदीप व प्रधानाचार्य सीमा ने शुभकामना दी है। सुगरा के योग प्रशिक्षक राजकुमार ने कहा है कि सुगरा बहुत जल्द देश का नाम योग के क्षेत्र में रोशन करेंगी।

chat bot
आपका साथी