शिवांक सिंह बने सीबीआइ के न्यायिक मजिस्ट्रेट

हाईकोर्ट ने मंगलवार को गाजियाबाद के तीन मजिस्ट्रेट के तबादले जिले की ही अलग-अलग कोर्ट में किए हैं। इनमें न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवांक सिंह को सीबीआइ का न्यायिक मजिस्ट्रेट के नियुक्त किया गया है। वहीं जूनियर डिवीजन-1 की मजिस्ट्रेट आकांक्षा गुप्ता को न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा अदिति सिंह को जूनियर डिवीजन-1 की मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:27 PM (IST)
शिवांक सिंह बने सीबीआइ के न्यायिक मजिस्ट्रेट
शिवांक सिंह बने सीबीआइ के न्यायिक मजिस्ट्रेट

जासं, गाजियाबाद : हाईकोर्ट ने मंगलवार को गाजियाबाद के तीन मजिस्ट्रेट के तबादले जिले की ही अलग-अलग कोर्ट में किए हैं। इनमें न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवांक सिंह को सीबीआइ का न्यायिक मजिस्ट्रेट के नियुक्त किया गया है। वहीं, जूनियर डिवीजन-1 की मजिस्ट्रेट आकांक्षा गुप्ता को न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा अदिति सिंह को जूनियर डिवीजन-1 की मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि सीबीआइ की न्यायिक मजिस्ट्रेट रेनू यादव का तबादला एसीजेएम-5 के पद होने के बाद से सीबीआइ मजिस्ट्रेट की कोर्ट खाली चल रही थी, जिसके बाद शासन ने इस पद मंगलवार को शिवांक को नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के बाद अब अदालत में विचाराधीन केसों की सुनवाई हो सकेगी। अब तक मजिस्ट्रेट नहीं होने के कारण केसों में तारीख लग रही थी।

chat bot
आपका साथी