खत्म हुआ सितंबर, कम हुआ कोरोना का डर

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बृहस्पतिवार को सितंबर माह खत्म होने के साथ ही कोरोना का ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 11:11 PM (IST)
खत्म हुआ सितंबर, कम हुआ कोरोना का डर
खत्म हुआ सितंबर, कम हुआ कोरोना का डर

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: बृहस्पतिवार को सितंबर माह खत्म होने के साथ ही कोरोना का डर भी कम हो गया है। तीस दिन में 1.44 लाख लोगों की जांच के सापेक्ष केवल 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो को छोड़कर सभी केरल, त्रिपुरा, लद्दाख, तमिलनाडु और कर्नाटक से यात्रा करने के बाद जिले में लौटने पर संक्रमित मिले हैं। सक्रिय केस सात रह गए हैं। बृहस्पतिवार को 5,002 लोगों की जांच पर कोई संक्रमित नहीं मिला है। 18 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच के सापेक्ष 55,656 संक्रमितों में से 55,186 ठीक हो गए हैं। 461 संक्रमितों की मौत हुई है। गत वर्ष सितंबर में एक लाख लोगों की जांच करने पर 6,417 लोग संक्रमित मिले थे। बृहस्पतिवार को जिले के सौ केंद्रों पर 22,663 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसके साथ ही शासन स्तर से दिए गए 27.80 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 27.83 लाख लोगों को वैक्सीन लग गई है। 27,83,689 लोगों को टीके लग चुके हैं। इनमें 20,11,057 लोगों को पहली और 7,72,632 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

-------

विवरण

अवधि जांच संक्रमित संक्रमण दर

सितंबर 2020 1,08,429 6,417 5.92 फीसद

सितंबर 2021 1,44,210 17 0.12 फीसद

46 हजार लोगों का होगा टीकाकरण

शुक्रवार को जिले के डेढ़ सौ केंद्रों पर 46 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। 23 हजार के लक्ष्य को बढ़ाकर 46 हजार कर दिया गया है। पहली और दूसरी डोज किसी भी केंद्र पर लगवाई जा सकती है।

------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर 24 घंटे में नए मामले -00 कुल सक्रिय मामले- 07 24 घंटे में टीकाकरण -22,663 अब तक कुल टीकाकरण- 27,83,689

chat bot
आपका साथी