गार्ड ने कंपनी के बाथरूम में गोली मारकर की आत्महत्या

¨लक रोड थानाक्षेत्र के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र-4 स्थित एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड ने सोमवार रात लाइसेंसी बंदूक से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुरक्षा गार्ड ने बाथरूम में जाकर खुद को गोली मारी। दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह का पता नहीं लग सका है। पुलिस मोबाइल और बंदूक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:08 PM (IST)
गार्ड ने कंपनी के बाथरूम में गोली मारकर की आत्महत्या
गार्ड ने कंपनी के बाथरूम में गोली मारकर की आत्महत्या

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ¨लक रोड थानाक्षेत्र के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र-4 स्थित एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड ने सोमवार रात लाइसेंसी बंदूक से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुरक्षा गार्ड ने बाथरूम में जाकर खुद को गोली मारी। गोली की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद लोगों को पता चला कि गोली बाथरूम के अंदर चली है। दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह का पता नहीं लग सका है। पुलिस मोबाइल और बंदूक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। मूलरूप से जम्मू कश्मीर के राजौरी के रहने वाले अकरम (28) बड़े भाई रज्जाक के साथ महाराजपुर गांव में किराए पर रहते थे। अकरम साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र-4 की एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड थे। रज्जाक ने बताया कि अकरम सोमवार रात ड्यूटी पर थे। रात दो बजे वह बाथरूम में गए। आधे घंटे तक वह बाहर नहीं निकले। इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज आई। वहां पर मौजूद अन्य लोग बाथरूम के पास पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ गया तो अकरम खून से लथपथ थे। सीने में गोली लगी हुई थी। शव जमीन पर पड़ा था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ¨लक रोड थाना प्रभारी ब्रिजेश वर्मा ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह का पता नहीं लग सका है। सुरक्षा गार्ड की बंदूक और मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के भाई रज्जाक ने पुलिस को लिखित में तहरीर देकर कोई कार्रवाई न करने की मांग की है। रज्जाक का कहना है कि उसके भाई ने गोली मारकर आत्महत्या की है।

chat bot
आपका साथी