कोरोना संक्रमित के ठीक होने के छह दिन बाद हुई सीलिग

डीएम से शिकायत के बाद शुक्रवार को सीलिग हटा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 10:13 PM (IST)
कोरोना संक्रमित के ठीक होने के छह दिन बाद हुई सीलिग
कोरोना संक्रमित के ठीक होने के छह दिन बाद हुई सीलिग

जासं, गाजियाबाद : सूर्य नगर में एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमित मिलने के 21 दिन बाद सीलिग का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक उन्हें 15 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनका घर सैनिटाइज नहीं किया गया और सीलिग भी नहीं हुई।

एक जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन सात जुलाई को उनका घर सील किया गया। डीएम से शिकायत के बाद शुक्रवार को सीलिग हटा दी गई। यह कोई एक मामला नहीं है। सैनिटाइजेशन और सीलिग के मामले में हर जगह से पांच से सात दिन की देरी की शिकायत की जा रही है। एमएमजी अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के 48 घंटे बाद इमरजेंसी को सैनिटाइज व सील किया गया था। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सैनिटाइजेशन का काम नगर निगम का है, जबकि सीलिग प्रशासन करता है। ऐसे में सीलिग पर देरी को लेकर मैं कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कह सकता।

chat bot
आपका साथी