कैंप लगाकर दी जाएगी गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों की जानकारी

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के बाद शिक्षा विभाग अभिभावकों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 06:32 PM (IST)
कैंप लगाकर दी जाएगी गैरमान्यता
प्राप्त स्कूलों की जानकारी
कैंप लगाकर दी जाएगी गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों की जानकारी

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के बाद शिक्षा विभाग अभिभावकों को जागरूक करने के लिए गांवों में कैंप आयोजित करेगा। इसमें अभिभावकों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जानकारी देने के साथ ही बच्चों का दाखिला मान्यता प्राप्त या सरकारी स्कूलों में कराने की जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने भोजपुर ब्लाक के 42 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने की सूची तैयार की थी। इसमें चार संचालकों ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए मान्यता प्राप्त कर ली। जबकि शेष 38 स्कूलों को बंद करा दिया गया। भोजपुर के खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का दाखिला सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूलों में कराने के लिए जून महीने के पहले व तीसरे सप्ताह में गांवों में जागरूकता कैंप आयोजित कराया जाएगा। इसमें बच्चों व उनके अभिभावकों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा उनसे बच्चों का दाखिला सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूलों में कराने की अपील की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जागरूकता कैंप के लिए ब्लाक में कार्यरत सहसमन्वयकों, प्रभारी न्याय पंचायत समन्वयकों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभिभावकों व बच्चों से निजी तौर पर संपर्क करने के साथ ही गणमान्य लोगों की भी इसमें मदद ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी