एससी, एसटी, दिव्यांगों व महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार

योजना के तहत आवेदकों को कराया जाएगा चार माह का प्रशिक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:59 PM (IST)
एससी, एसटी, दिव्यांगों व महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार
एससी, एसटी, दिव्यांगों व महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार

जासं, गाजियाबाद : अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों के अलावा दिव्यांगों व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसमें सॉफ्ट टॉयज बनाने के लिए आवेदकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त बीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेड में पुरुष व महिला वर्ग के अभ्यर्थियों व दिव्यांगों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण तीन माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के समाप्त करने के बाद प्रति प्रशिक्षार्थी को पांच हजार मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्यालय दिवस में मेरठ रोड पर जिला उद्योग केंद्र में आवेदन पत्र 11 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। इसके लिए जाति प्रमाण पत्र, निवास, शैक्षिक, बैंक पासबुक कॉपी के अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को स्वरोजगार मुहैया कराना है।

chat bot
आपका साथी