कार में हुई टक्कर, युवकों ने बस पर किया पथराव

कार में टक्कर होने पर यात्रियों से भरी उत्तराखंड डिपो की बस पर युवकी ने शनिवार रात पथराव कर दिया। पथराव से बस के शीशी टीट गए, तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बस की आराधना सिनेमा के पास कार में टक्कर हुई। कार सवार आरोपितों ने पथराव कर अर्थला पीर के पास बस को रोक लिया। बस चालक के 100 नंबर पर सूचना देती ही कार सवार आरोपित फरार हो गए। बाद में बस चालक बिना शिकायत किए उत्तराखंड चला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:35 PM (IST)
कार में हुई टक्कर, युवकों ने बस पर किया पथराव
कार में हुई टक्कर, युवकों ने बस पर किया पथराव

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : रोडरेज में कार सवार युवकों ने यात्रियों से भरी उत्तराखंड डिपो की बस पर शनिवार रात पथराव कर दिया। पथराव में बस के शीशे टूट गए। बस में बैठे तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार बस आराधना सिनेमा के पास कार से मामूली रूप से टकरा गई थी। तैश में आए कार सवार आरोपितों ने पथराव कर अर्थला पीर के पास बस को रोक लिया। बस चालक के 100 नंबर पर सूचना देते ही कार सवार आरोपित फरार हो गए। उत्तराखंड डिपो की बस शनिवार रात करीब 11 बजे दिल्ली से गाजियाबाद के रास्ते यात्रियों को लेकर उत्तराखंड जा रही थी। आराधना सिनेमा के आसपास बस की एक कार से टक्कर हो गई। कार सवार युवक बस का पीछा करते हुए मोहननगर चौराहे तक पहुंचे। युवकों ने बस को रोकने के प्रयास किया, लेकिन वाहनों का दबाव ज्यादा होने से बस नहीं रुकी। अर्थला पीर के पास युवकों ने बस पर पथराव कर दिया। इस दौरान बस के शीशे टूट गए। तीन यात्रियों के मामूली चोटें आ गई। चालक ने घटना की सूचना 100 नंबर पर दी। कार सवार आरोपित गाजियाबाद की ओर फरार हो गए। पुलिस पहुंचने के बाद चालक ने घटना के बारे में बताया। पुलिस ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। सीओ साहिबाबाद डा. राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि चालक ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। हालांकि कार सवार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी