फैक्ट्री में डकैती डालने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

मुरादनगर में 12 मई की रात गार्ड को बंधक बना बॉयलर फैक्ट्री में डकैती डालने वाले गिरोह के 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को कविनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। आरोपित से तमंचा बरामद हुआ है। बदमाश पर एक हफ्ते पूर्व ही एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 08:26 PM (IST)
फैक्ट्री में डकैती डालने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
फैक्ट्री में डकैती डालने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

जासं, गाजियाबाद : मुरादनगर में 12 मई की रात गार्ड को बंधक बना बायलर फैक्ट्री में डकैती डालने वाले गिरोह के 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को कविनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। आरोपित से तमंचा बरामद हुआ है। बदमाश पर एक हफ्ते पूर्व ही एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसएचओ कविनगर राजकुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लोनी की मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी शोएब है। उसने महबूब उर्फ राजा कबाड़ी, मौसम अली, इंतजार और शहजाद उर्फ सोनी समेत सात के साथ मिलकर मोरटा के पास स्थित बायलर फैक्ट्री में डकैती डाली थी। आरोपित करीब आठ लाख रुपये का सामान लूट ले गए थे। मुरादनगर पुलिस गैंग सरगना राजा कबाड़ी समेत छह को गिरफ्तार कर चुकी है। शोएब फल बेचता है और अधिक कमाई के लिए राजा के साथ डकैती डालने गया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी