केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये भेजी राहत सामग्री

यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नेहरू नगर द्वारा केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु विभिन्न प्रकार की सामाग्रियां, दवाईयां, कपड़े एवं रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान इत्यादि भारी मात्रा में एकत्रित कर यशोदा हास्पिटल एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद की ओर से केरल भेजा गया। शनिवार को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री रवाना की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:51 PM (IST)
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये भेजी राहत सामग्री
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये भेजी राहत सामग्री

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नेहरू नगर द्वारा केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु विभिन्न प्रकार की सामाग्रियां, दवाईयां, कपड़े एवं रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान इत्यादि भारी मात्रा में एकत्रित कर यशोदा हॉस्पिटल एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद की ओर से केरल भेजा गया। शनिवार को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री रवाना की।

पिछले दिनों केरल में आई बाढ़ के चलते कई लोगों की जान चली गयी थी तमाम लोग बेघर हो गये थे। ऐसे में वहां मदद की बहुत जरूरत है। इस त्रासदी को देखते हुये यशोदा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रजत अरोड़ा ने राहत सामग्री भेजने का निर्णय लिया। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. दिनेश अरोड़ा ने बताया कि यशोदा अस्पताल परिवार बाढ़ पीड़ितों की हर मदद के लिये तैयार है। सारी सामग्रियां एवं दवाइयां जिलाधिकारी की ओर से भेज दी गयी हैं।

chat bot
आपका साथी