फसलों की अच्छी पैदावार के साथ जलस्तर को बढ़ाने में भी सहायक है बारिश : डॉ. अनंत कुमार

जागरण संवाददातामोदीनगर बारिश केवल फसलों के ही फायदेमंद नहीं है बल्कि जमीन का जलस्तर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 06:34 PM (IST)
फसलों की अच्छी पैदावार के साथ जलस्तर को बढ़ाने में भी सहायक है बारिश : डॉ. अनंत कुमार
फसलों की अच्छी पैदावार के साथ जलस्तर को बढ़ाने में भी सहायक है बारिश : डॉ. अनंत कुमार

जागरण संवाददाता,मोदीनगर: बारिश केवल फसलों के ही फायदेमंद नहीं है, बल्कि जमीन का जलस्तर बढ़ाने में भी सहायक है। सूखे तालाबों में इकट्ठा होने वाला पानी लंबे समय तक जमीन की कोख को गीली रखने में मददगार है। कुछ इसी तरह का काम रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी करता है। इसको लेकर लोगों को कृषि विज्ञान केंद्र जागरूक भी कर रहा है। ताकि लोग प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए जागरूक हो और बिगड़ते प्रकृति के संतुलन को रोकने में अपना योगदान दें। मुरादनगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनंत कुमार किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही प्रकृति को हरा भरा बनाने में लोगों के योगदान को लेकर लंबी मुहीम चला रहे हैं। डॉ. अनंत कुमार बताते हैं कि बारिश फसलों के लिए जितनी फायदेमंद है। उतना ही ज्यादा फायदा बारिश का जलस्तर बढ़ाने में होता है। लगातार हो रहे जलदोहन से जमीन का जलस्तर लगातार घट रहा है। इसका मुख्य कारण बारिश में लगातार हो रही कमी भी है। जिस तरह से इस बार बारिश हो रही है, उससे निश्चित रूप से जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी जलस्तर हो बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं, तालाबों में इकट्ठा होने वाला पानी भी लंबे समय तक जमीन को रिचार्ज करने में अपना योगदान देता है। ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम बारिश को सहेजकर रखने में अपना योगदान दें और अपने व बच्चों के भविष्य को जल जैसी अमूल्य संपदा को विरासत में सौंपकर जाएं।

chat bot
आपका साथी