पुण्यतिथि पर डा. केएन मोदी को याद किया

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : डा. केएन मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को डा. केएन मोदी की 13वीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 07:04 PM (IST)
पुण्यतिथि पर डा. केएन मोदी  को याद किया
पुण्यतिथि पर डा. केएन मोदी को याद किया

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : डा. केएन मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को डा. केएन मोदी की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। फाउंडेशन के चेयरमैन डा. डीके मोदी समेत शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने डा. केएन मोदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही। इसके बाद केएनजीडी सभागार में प्रसिद्ध भजन गायक मानस और उनकी टीम ने भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। उनके द्वारा गाए गए भजन 'तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूंद के प्यासे हम' और 'हारे के सहारे नैया पार लगा दे' पर लोग देर तक झूमते रहे। इस मौके पर वाणिज्य कर विभाग के पूर्व सलाहकार रामकिशोर अग्रवाल ने फाउंडेशन द्वारा कराए गए जनहित से जुड़े कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मोदीनगर के विकास में अहम योगदान है। इस मौके पर डीके मोदी की पत्नी रेनू मोदी, उनके पुत्र मानव मोदी, नव्या मोदी, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना, प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा, अखिलेश द्विवेदी, एससी अग्रवाल, अमिताभ राय, आरसी लाल, भूपेंद्र अग्रवाल, सुशील जैन, जेएस जग्गी, एसके जैन, एसके गुप्ता आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी