त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, होगा वोटिग लिस्टों का पुनरीक्षण

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:54 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, होगा वोटिग लिस्टों का पुनरीक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, होगा वोटिग लिस्टों का पुनरीक्षण

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव के मद्देनजर निर्वाचक नामावलियों के वृहद स्तर पर पुनरीक्षण कार्य के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिले में एक अक्टूबर से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सर्वेक्षण कार्य शुरू कर देंगे।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कराया जाना है। इसके लिए जिले के सभी ब्लॉक निर्वाचक नामावलियों का समय सारिणी के अनुसार पुनरीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्रवाई बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्संबंधी जानकारी देना व स्टेशनरी आदि का वितरण पृथक-पृथक व समानांतर चलेगी। एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि एक अक्टूबर से पांच नवंबर तक, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि छह नवंबर से 12 नवंबर तक तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करना 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन छह दिसंबर तक, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक और निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के तहत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी