कई गांवों के प्रधानों ने घेरी कोतवाली

जागरण संवाददाता, लोनी : मेवला भट्ठी गांव में खनन के दौरान एसडीएम पर हुई फाय¨रग के मामले मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 08:55 PM (IST)
कई गांवों के प्रधानों ने घेरी कोतवाली
कई गांवों के प्रधानों ने घेरी कोतवाली

जागरण संवाददाता, लोनी : मेवला भट्ठी गांव में खनन के दौरान एसडीएम पर हुई फाय¨रग के मामले में निलंबित किए गए चौकी प्रभारी शीलेंद्र के निलंबन पर रोक लगाने की मांग को लेकर रविवार को क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने लोनी कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रधानों का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिला।

रविवार पूर्वाह्न 11 बजे लोनी विकास खंड के कई ग्राम प्रधान महेश गुर्जर के नेतृत्व में लोनी कोतवाली पहुंचे। प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर लोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार ¨सह कोतवाली पहुंचकर उन्हें शांत कराया। प्रधानों ने कहा कि उपजिलाधिकारी इंदुप्रकाश ¨सह पर छापेमारी के दौरान फाय¨रग होने की बात झूठी है। इस मामले में चिरौड़ी चौकी प्रभारी शीलेंद्र कुमार निलंबित किए गए हैं। उनका निलंबन रोका जाए। पुलिस क्षेत्राधिकारी से वार्ता के बाद प्रधानों का एक प्रतिनिधि मंडल गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रधान संगठन लोनी के अध्यक्ष महेश गुर्जर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कर मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर टीला शहबाजपुर गांव प्रधान ओमवीर ¨सह, चिरौड़ी गांव प्रधान नरेंद्र प्रधान, सिरौली ग्राम प्रधान उदयवीर प्रधान, रिस्तल ग्राम प्रधान उदयवीर प्रधान, कोतवालपुर ग्राम प्रधान पवन समेत कई प्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी