एनएच-नौ तक पहुंचा पाइप लाइन डालने का काम

जागरण संवाददाता साहिबाबाद सीआइएसएफ रोड की खोदाई कर भूमिगत पाइप लाइन डालने का काम एन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:32 PM (IST)
एनएच-नौ तक पहुंचा पाइप लाइन डालने का काम
एनएच-नौ तक पहुंचा पाइप लाइन डालने का काम

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

सीआइएसएफ रोड की खोदाई कर भूमिगत पाइप लाइन डालने का काम एनएच-नौ तक पहुंच गया है। जल्द ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) पेयजल व सीवर की लाइन को शिफ्ट कर बचा हुआ काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद सड़क का निर्माण शुरू होगा।

शक्ति खंड चार स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का पानी निकालने के लिए सीआइएसएफ रोड की खोदाई कर भूमिगत पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइप लाइन एनएच-नौ के किनारे बने नाले तक डाली जानी है। दरअसल सीआइएसएफ रोड के किनारे बने नाले की क्षमता कम है। इससे एसटीपी का पानी नाले से उफनकर सड़क पर भर जाता है। वहीं, बारिश के दिनों में इंदिरापुरम में जलभराव भी होता है। पाइप लाइन डलवा रहे ठेकेदार अजय शर्मा का कहना है कि बहुत जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं, जीडीए के अधिशासी अभियंता एके चौधरी का कहना है कि पेट्रोल पंप तिराहे के पास और शांति गोपाल अस्पताल के पास पेजयल व सीवर की लाइन है। जल निगम अधिकारी इस पेयजल लाइन को शिफ्ट कराएंगे। इसके बाद एसटीपी की भूमिगत पाइप लाइन डाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी