जिले के 64 शरारती तत्वों को पुलिस जारी करेगी रेड कार्ड

आशुतोष गुप्ता गाजियाबाद विधानसभा चुनाव में 64 शरारती तत्व शांतिपूर्ण व्यवस्था को प्रभावित कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:12 PM (IST)
जिले के 64 शरारती तत्वों को पुलिस जारी करेगी रेड कार्ड
जिले के 64 शरारती तत्वों को पुलिस जारी करेगी रेड कार्ड

आशुतोष गुप्ता, गाजियाबाद

विधानसभा चुनाव में 64 शरारती तत्व शांतिपूर्ण व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और चुनाव में खलल डाल सकते हैं। ये लोग चुनाव तो प्रभावित कर ही सकते हैं साथ ही अंदेशा है कि वोटरों को भी प्रभाव में ले सकते हैं। इन सभी शरारती तत्वों को पुलिस रेड कार्ड जारी करेगी। पुलिस इनके खिलाफ पुलिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 107/16 व गुंडा एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई है। सभी को मुचलकों में पाबंद किया गया है। पुलिस व खुफिया विभाग अभी से इनकी गतिविधियों पर निगाह बनाए हुए है।

जिले में वर्तमान में छह विधानसभा क्षेत्र मोदीनगर, मुरादनगर, साहिबाबाद, लोनी व गाजियाबाद शहर और धौलाना का आंशिक क्षेत्र है। इन विधानसभा क्षेत्रों में 728 मतदान केंद्र व 3353 पोलिग बूथ हैं। पूर्व में हुए चुनावों से सबक लेते हुए पुलिस ने आचार संहिता लगने से पहले ही ऐसे लोगों को चिह्नित कराना शुरू कर दिया था, जो चुनाव व वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं और शांति व्यवस्था में खतरा पैदा कर सकते हैं। पुलिस ने फिलहाल ऐसे 64 लोगों को चिह्नित किया है। इनकी संख्या आने वाले समय में बढ़ भी सकती है।

-------

घर से निकलने की नहीं होगी अनुमति

जिन लोगों को रेड कार्ड जारी किए जाएंगे उन्हें चुनाव वाले दिन सिर्फ मतदान करने के लिए घर से निकलने की अनुमति होगी। मतदान से पहले व बाद में वह घर पर ही रहेंगे। घर पर भी उनकी गतिविधियों पर पुलिस निगाह रखेगी। बीट कांस्टेबलों के माध्यम से इनकी नियमित निगरानी कराई जाएगी।

-----

210 से अधिक लोगों को कर सकते हैं प्रभावित पुलिस ने एक गोपनीय रिपोर्ट में 64 लोगों को चिह्नित किया है। अन्य लोगों को चिह्नित करने के लिए जांच चल रही है। रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि ये शरारती तत्व 210 से अधिक वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं और वोटरों को डराकर व दबाव में लेकर किसी एक पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर किया जा सकता है।

----------

जिले में मतदान केंद्रों व पोलिग बूथों की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र - पोलिग केंद्र - पोलिग बूथ

लोनी - 147 - 556

मुरादनगर - 139 - 547

साहिबाबाद - 181 - 1158

गाजियाबाद - 95 - 538

मोदीनगर - 129 - 414

धौलाना आंशिक - 37 - 140

कुल - 728 - 3353

---------

पुलिस द्वारा की गई चुनावी कार्रवाई

- गुंडा एक्ट के तहत अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई - 640

- जिलाबदर किए गए अपराधियों की संख्या - 229

- गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों पर की गई कार्रवाई - 513

- 110जी दंड प्रक्रिया संहिता के तहत की गई कार्रवाई - 1735

- अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार हुए अपराधी - 181

- पुलिस ने अपराधियों से बरामद किए असलहे - 181

- 107/16 दंड प्रक्रिया संहिता में की गई कार्रवाई - 10,132

- रासुका के तहत की गई कार्रवाई - 01

---------

विधानसभा चुनाव के दौरान माहौल खराब करने के संभावित लोगों की सूची तैयार कराई गई है। वर्तमान में 64 ऐसे लोग चिह्नित किए गए हैं, जो चुनाव व वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं। इन लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है।

डा. ईरज राजा, एसपी देहात एवं विधानसभा चुनाव के नोडल अधिकारी

chat bot
आपका साथी