बाइक व 20 हजार रुपये लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, निकली फर्जी

जासं गाजियाबाद विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस को अपने साथ तमंचे के बल पर बाइक व 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 09:52 PM (IST)
बाइक व 20 हजार रुपये लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, निकली फर्जी
बाइक व 20 हजार रुपये लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, निकली फर्जी

जासं, गाजियाबाद : विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस को अपने साथ तमंचे के बल पर बाइक व 20 हजार रुपये लूट की सूचना दी। इस सूचना पर थाना प्रभारी, सीओ प्रथम, एसपी सिटी प्रथम ने मौके पर जाकर जांच की। युवक के विरोधाभासी बयान से शक हुआ तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल अपने दोस्त को दे दी है। इसके बाद पुलिस युवक व उसके साथी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

थाना प्रभारी विजयनगर महावीर सिंह ने बताया कि डासना निवासी मोहसिन ने पुलिस को सूचना दी कि उससे सिद्धार्थ विहार कट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर 20 हजार रुपये व बाइक लूट ली है। सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कराई और आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की। सीसीटीवी कैमरों में घटना दिखाई नहीं दी। तलाशी में उसके पास 13 हजार रुपये, मोबाइल फोन मिले साथ ही विरोधाभासी बयानों से पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो मोहसिन सच उगल गया। उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली निवासी उसके एक दोस्त जफर के उसपर 40 हजार रुपये उधार हैं। वह यह पैसे नहीं चुका पा रहा था। इस पर उसके दोस्त नदीम ने सलाह दी कि तू उसे बाइक दे दे। इससे उसके पैसे भी उतर जाएंगे और लूट की सूचना देने से बाइक की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इंश्योरेंस से क्लेम भी मिल जाएगा। इस लालच में आकर उसने लूट की फर्जी सूचना दी। पुलिस मोहसिन व नदीम के खिलाफ फर्जी सूचना देने पर कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी