एक ही स्थान पर तीन लूट की घटना की फर्जी सूचना पर दौड़ी पुलिस

कोतवाली क्षेत्र की कंचन पार्क कालोनी में बुधवार रात एक व्यक्ति ने बदमाशों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल और अन्य दो व्यक्तियों से नकदी व मोबाइल लूटने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। लूट की तीन वारदातों की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान युवक द्वारा नशे में फर्जी सूचना देने का मामला सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। आरोपित को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 08:08 PM (IST)
एक ही स्थान पर तीन लूट की घटना की फर्जी सूचना पर दौड़ी पुलिस
एक ही स्थान पर तीन लूट की घटना की फर्जी सूचना पर दौड़ी पुलिस

संवाद सहयोगी, लोनी : कोतवाली क्षेत्र की कंचन पार्क कालोनी में बुधवार रात एक व्यक्ति ने बदमाशों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल और अन्य दो व्यक्तियों से नकदी व मोबाइल लूटने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। लूट की तीन वारदातों की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान युवक द्वारा नशे में फर्जी सूचना देने का मामला सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। आरोपित को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि रात करीब ढाई बजे कंचन पार्क कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनकी मोटरसाइकिल लूट ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बदमाशों ने उनसे पूर्व दो युवकों से मोबाइल और नकदी भी लूटी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को मौके पर नशे में धुत युवक मिला। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया। लेकिन फुटेज में कुछ दिखाई नहीं दिया। अन्य दो युवक भी वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस मुआयना कर लौट गई। पुलिस के अनुसार युवक को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी