आरोपित फूला देवी को नहीं पकड़ सकी पुलिस

इंदिरापुरम में बेटा - बेटी की हत्या कर दो पत्नियों संग आठवीं मंजिल से कूद कर जींस कारोबारी द्वारा खुदकशी के मामले की दूसरी आरोपित फूला देवी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। फूला देवी कारोबारी के सगे साढू की मां है जो जेल भेजा जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:08 AM (IST)
आरोपित फूला देवी को नहीं पकड़ सकी पुलिस
आरोपित फूला देवी को नहीं पकड़ सकी पुलिस

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : इंदिरापुरम में बेटा-बेटी की हत्या कर दो पत्नियों संग आठवीं मंजिल से कूद कर जींस कारोबारी द्वारा खुदकशी के मामले की दूसरी आरोपित फूला देवी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। फूला देवी कारोबारी के सगे साढू की मां है, जो जेल भेजा जा चुका है। आरोपित महिला फरार : मामले में कारोबारी के साढू राकेश वर्मा और उसकी मां फूला देवी के खिलाफ इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने आरोपित राकेश वर्मा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। फूला देवी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। साथ ही उनके स्वजनों से पूछताछ कर रही है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। अस्थियां लेने आज आएंगे स्वजन: गुलशन वासुदेवा, परमीना, कृतिका व रितिक का यहां हिडन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ है। परिवार के लोग इस हादसे से पूरी तरह से टूट चुके हैं। शुक्रवार सुबह स्वजन हिडन श्मशान घाट पहुंचेंगे और सभी की अस्थियों को ले जाएंगे। गुलशन के भाई विपिन ने बताया है कि अस्थियों का विसर्जन कहां पर किया जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। यह है मामला : मूलरूप से झिलमिल दिल्ली निवासी गुलशन वासुदेवा उर्फ हरीश इंदिरापुरम की एक सोसायटी में बेटा रितिक, बेटी कृतिका व दो पत्नियों परमीना और संजना उर्फ गुलशन के साथ किराये के फ्लैट पर रहते थे। वह गांधी नगर में जींस का कारोबार करते थे। मंगलवार अलसुबहा बेटा-बेटी की हत्या कर गुलशन वासुदेवा, परमीना और संजना आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके पहले पालतू खरगोश को गर्दन मरोड़ कर मार डाला था। सुसाइड नोट में सभी मौतों का कारण सगे साढू राकेश वर्मा को बताया था। जांच के लिए फ्लैट को कब्जे में रखा गया है। आरोपित फूला देवी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

- केशव कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी